नई दिल्ली,(ARLive news)। देश में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी की है। इसके तहत अब कोई व्यक्ति को वैक्सीनेशन सेंटर पर जाने में सक्षम नहीं है, तो टीम उसके घर वैक्सीन लगाने जाएगी।
नीति आयोग के सदस्य ने बताया कि हम उन लोगों के लिए घर पर टीकाकरण शुरू कर रहे हैं, जो सेंटर पर जाने में सक्षम नहीं हैं। इसके लिए एडवाइजरी जारी की गई है। आदेश में कहा गया है कि वैक्सीनेशन सेंटर पर जाने में अक्षम लोगों जैसे कि शारीरिक अक्षमता या अन्य वैध कारण को टीका लगाना सुनिश्चित किया जाए। सभी राज्य और केंद्रशासित राज्य इसके लिए खास इंतजाम करें।