उदयपुर,(ARLive news)। उदयपुर में पिछले 24 घंटों से रुक-रुक के बारिश हो रही है। कैचमेंट एरिया में लगातार पानी की आवक होने से मदार बड़ा 23 फ़ीट पहुंच गया है। मदार बड़ा छलकने में अब बस 1 फ़ीट ही खाली है। इससे फतहसागर में भी पानी के आवक की उम्मीदें बढ़ गईं है। गोवर्धन विलास स्थित गोवर्धन सागर रविवार दोपहर छलक गया।
इधर अच्छी खबर है कि थूर की पाल पर हल्की चादर चलनी शुरू हो गयी है। मदार बड़ा के छलकते ही थूर की पाल से होता हुआ पानी मदार नहर के रास्ते फतहसागर पहुँचना शुरू हो जाएगा। मदार छोटा अभी 6 फीट खाली है। ऐसे में इसके कैचमेंट में तेज बारिश की जरूरत है। इसके छलकने पर यह पानी भी फतेहसागर आएगा।

जल संसाधन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार उदयपुर जिले में पिछले 24 घण्टों में सर्वाधिक कोटड़ा में 112 एमएम बारिश हुई है। कानोड़ में 80 एमएम, सेई डैम में 71, गोगुन्दा में 43, नाई में 40, खेरवाड़ा में 40, लसाड़िया में 38, सोमकागदर में 35, झाड़ोल में 27, ओगणा 25, मावली में 25, ऋषभदेव में 23, उदयसागर 12 और उदयपुर में 2 एमएम बारिश हुई है