अमित शाह गुजरात मे बड़ी भूमिका में नजर आ सकते है।
उदयपुर,(ARLive news)। गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने शनिवार को राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। विजय रुपाणी ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि वे हमेशा पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में काम करते रहेंगे।
रुपाणी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद भी दिया और कहा कि समय के साथ जिम्मेदारियां बदलती हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, उसका वे पूरी तरह निर्वहन करेंगे। प्रधानमंत्री का धन्यवाद कि जिन्होंने मुझे पांच साल गुजरात की जनता की सेवा करने का मौका दिया। रुपाणी ने उनके कार्यकाल के दौरान जनता से मिले समर्थन के लिए गुजरात की जनता को भी धन्यवाद दिया है।
रुपाणी के इस्तीफा देने के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा इस बात की शुरू हो गई है कि अगले विधानसभा चुनाव में अमित शाह गुजरात मे बड़ी भूमिका में नजर आ सकते है।