उदयपुर,(ARLive news)। उदयपुर जिले में पिछले 24 घण्टों में हुई अच्छी बारिश के बीच मदार बड़ा 20 फ़ीट 6 इंच हो गया है। अच्छी बारिश का दौर यूंही जारी रहा तो मदार से फतहसागर में भी पानी आने की उम्मीद बढ़ जाएगी।
उदयपुर में अच्छी बारिश से आज सुबह का मौसम काफी सुहावना रहा। नीमच माता मंदिर दर्शन करने पहुंचे लोगों ने जब उदयपुर देखा तो ऐसा लग रहा था मानो उदयपुर ने बादलों की चादर ओढ़ ली हो। एआर लाइव न्यूज़ के पाठक (पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता अशोक शर्मा) ने नीमच माता मंदिर से उदयपुर के खूबसूरत दृश्यों को कैमरे में कैद किया।

उदयपुर में पिछले 24 घण्टों में सर्वाधिक डाया में 90 एमएम, जयसमंद में 85, उदयसागर में 73, वल्लभनगर में 67, गोगुन्दा में 52 एमएम हुई। वहीं स्वरूप सागर में 16 और उदयपुर शहर में 14 एमएम बारिश हुई।



