उदयपुर,(ARLive news)। उदयपुर और मेवाड़ में बारिश का दौर जारी है। अच्छी बारिश के बीच शुक्रवार सुबह टीडी डेम छलक गया। इधर मदार बड़ा तालाब में भी पानी की आवक लगातार होने से जल स्तर 24 फीट के मुकाबले 20 फीट हो गया है। पिछले 24 घंटों में उदयपुर जिले में सर्वाधिक बारिश सलूंबर में 81 एमएम बारिश हुई, वहीं उदयपुर शहर में 22 एमएम बारिश हुई है।
आंकड़ों के अनुसार जिले में सर्वाधिक बारिश सलूंबर में 81 एमएम, जयसमंद में 72 एमएम, कोटड़ा में 72 एमएम, डाया में 50 एमएम, उदयसागर में 35 एमएम, सेई डेम 31 एमएम, झाड़ोल में 30 एमएम, बावलवाड़ा में 28 एमएम, ओगणा 27 एमएम, मदार 25 एमएम, बागोलिया 25 एमएम, ऋषभदेव 26 एमएम, स्वरूप सागर 17 एमएम, सेमारी में 16 एमएम बारिश हुई है।