उदयपुर,(ARLive news)। उदयपुर शहर से सटे कानपुर ग्राम पंचायत में शुक्रवार को हुई बारिश के बाद गांव के बीचो-बीच हाटा क्षेत्र में बनी पानी की टंकी की सीढ़ियां टूट कर गिर गई। टंकी के चारों और घनी आबादी बस्ती है, गनीमत रही कि कोई जनहानि या हादसा नहीं हुआ। इधर उदयपुर नगर निगम के वार्ड 64 के शांति नगर कॉलोनी में एक घर की छत पर आकाशीय बिजली गिरी। बिजली गिरने से मकान का छज्जा टूट कर मकान मालिक की कार पर गिरा, इससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी और छत भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है।
कई बार शिकायत के बाद भी नहीं गिरवायी गयी टंकी
स्थानीय टंकी के पास रहने वाले महावीर जैन, अनिल जैन ने बताया कि यह पानी की टंकी वर्षों पुरानी है और पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। पूर्व उप सरपंच मदनलाल डांगी ने बताया कि नई टंकी बन चुकी है, फिर भी जलदाय विभाग इस जर्जर हो चुकी पानी की टंकी को नहीं हटा रहा है। टंकी इतनी जर्जर हो चुकी है कि इसकी सीढिया अब टूट कर गिरने लगी हैं। आबादी बस्ती के बीच होने से बड़ा हादसा होने की आशंका हमेशा बनी रहती है। ग्राम पंचायत की सरपंच भुरी बाई ने बताया कि जलदाय विभाग के अधिकारियों से कई बार ज्ञापन देकर एवं मौखिक रूप से इस टंकी को हटाने का निवेदन किया गया है, लेकिन अभी तक इस टंकी को जलदाय विभाग ने गिरवाया नहीं है।
बिजली गिरने के बाद पूरे क्षेत्र में हुआ अंधेरा

क्षेत्रीय पार्षद राकेश जैन ने बताया कि शांति नगर स्थिति मकान की छत पर आकाशीय बिजली गिरने से पूरे क्षेत्र में लाइट बंद हो गयी और अशोक विहार में डीपी जल गयी। कई बार एवीवीएनएल के कार्यालय में फोन किए गए, लेकिन देर शाम तक क्षेत्र में लाइट नहीं आयी और अंधेरा छाया रहा।