उदयपुर,(ARLive news)। पैसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की ओर से मधुवन स्थित पैसिफिक सिटी सेंटर में 11 और 12 सितंबर को दो दिवसीय निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस निशुल्क शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा परामर्श दिया जाएगा और जांच की जाएंगी। जिसमे हृदय रोग, पेट व लीवर रोग, मूत्र रोग, पीडियाट्रिक और पीडियाट्रिक सर्जरी, कैंसर रोग, स्त्री एवम् प्रसूति रोग, जनरल मेडिसन और फिजियोथेरेपी की सुविधा उपलब्ध है।
शिविर में उपलब्ध निशुल्क सुविधाओं जैसे परामर्श, ईसीजी और इकोकार्डियोग्राफी के साथ एमआरआई, सीटी स्कैन, एक्सरे और सोनोग्राफी पर 40 प्रतिशत शिविर के दौरान भर्ती पर 25 प्रतिशत, एंडोस्कोपिक प्रोसीजर पर 50 प्रतिशत, ऑपरेशन पर 50 प्रतिशत रक्त एवं मूत्र की जांच पर 50 प्रतिशत छूट दी जाएगी है। साथ ही एंजियोग्राफी मात्र 3000 रुपए और एंजियोप्लास्टी मात्र 50000 रुपए स्टेंट चार्ज अलग सेद्ध रहेंगे।
निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर 11 सितंबर और 12 सितंबर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक पैसिफिक सिटी सेंटर मधुवन में चलेगा। जो लोग शिविर में हिस्सा लेना चाहते हैं, वे ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं और 8239278608, 9958139972, 9929268732 पर फोन कर भी पंजीकरण करवा सकते हैं।